
अगर आप एक Student है और आप Google पर ये Search कर रहे थे की “Ghar Baithe Job for Students“, तो आप बिलकुल सही जगह आये है। यहाँ आप को पूरी A से लेके Z तक की जानकारी दी जायेगी।
आज की Student Life बहुत मुश्किल भरी हो गई है। आज का हर student अपने छोटे मोठे खर्चे कूद उठाना चाहता है ताकि वो अपने माँ बाप का सहारा बन सके। आज के Digital World और विकसित होते हुए समाज में students ke liye work from home में choices बहुत सारी है।
इसलिए हम आप के लाये Very Effective Job & Work Ideas जीन को एक Student घर बैठे करके अपनी Income generate कर सकता है।
आज के समय में Student ke liye Ghar Baithe Job ढूंढ़ना कोई बड़ी बात नहीं है। इस Article में हम आप को 15 Effective Job & Work Ideas बताने वाले है जिन्हे Students अपनी requirement के अनुसार करके अपने छोटे मोठे खर्चे उठा सकते है और 25,000-30000 monthly income generate कर सकते है। इस लिए Article को पूरा पढ़ियेगा ताकि आप सरे Job & Work ideas जान पाए और अपना Work Proffession चुन पाए।
Table of Contents
Ghar Baithe Job for Students Qualification | आवश्यकता
यु तो हमारे द्वारा बताये जाने वाली Student ke liye Ghar Gaithe Job की Qualification कोई खास नहीं है। फिर भी इन work from home jobs की Qualification और आवश्यकता आपके लिए जान लेना महत्व रखती है। Qualification and आवश्यकता According to Work बताई गई है। किसी-किसी Job & Work profession की Qualification बिलकुल ही अलग है और किसी-किसी Job & Work profession की दुसरो से मिलती-झूलती है।
जैसे Contact Writing में आपके पास Writing Skills होनी चाहिए, Video Creation में आपके पास Video editing की Skills होनी चाहिए, Data entry में आपको MS Excel use करने की skills होनी चाहिए, आदि। ऐसे ही कुछ basic skills है जीन का आपको आना जुरूरी है।
इसे पड़ करके आप घबराइएगा मात क्युकी Article में कुछ ऐसे Options भी जीन में कोई भी Qualification और Skills की जरुरत नहीं है।
आवश्यकताये:-
- Mobile/laptop
- Decent Internet connection
- A Little Time (at least in starting 1 to 2 hour)
15 Best Ghar Baithe Job for Students
आइये अब जानते उन 15 बेहतरीन और Effective Ideas के बारे में जिन्हे आप Job & Work profession के रूप में घर बैठे कर सकते है। इन आइडियाज को हम आज के और भविष्य के मुताबिक अनुसार आप के लिए ढूंढ कर के लाये है।
हमरे बताये Job & Work profession में से आप किसी Profession को consistency & hardwork के साथ केरते तो ये Profession आपके लिए एक बेहतरीन career option भी बन सकते है।
तो आइये जानते विस्तार से इन 15 Job & Work profession को:-
Content Creation & Social Media Influencer
अगर आपने इन शब्दो “Content Creation & Social Media Influencer” को पहले भी सुना हो या न सुना हो, हम आपको बताएगे की ये क्या है। सबसे पहले जनते है Social media क्या है।
Social media कुछ नहीं ये WhatsApp, YouTube, Facebook, Instagram, Snapchat, Twitter, आदि जिन्हे हम सुबह से शाम, रोज use केरते है, यही Social media है। यह सब सोशल मीडिया का हिस्सा। Social Media हमारी जिंदगी का हिंसा बन चूका है। अगर हम इसे Use न करे तो हमरा दिन अधूरा सा लगने लग जाता है।
यही से हमें Content Creation के बारे पता चलता। मतलब जैसे हम खुद को Entertain और Learning के लिए Social Media का Use केरते परन्तु इन Social media platforms पे जो हमें Entertain और कुछ सिखाता है वही लोग Content Creator होते है, वही Content Creation करते है।
Content Creation means कोई भी काम जो आपको आता है जैसे teaching, cooking, art & crafting , dancing, singing, आदि। Any thing, जो भी आपको आता है उसे आप Content के रूप में इन Social media platforms share कर सकते हो और अपनी घर बैठे Income कर सकते हो।
कुछ Important निम्न निर्देशक:-
- सबसे पहले आपको अपने अनुसार कोई Niche/Category चुन्नी होगी। वह Niche/Category-education, comedy, entertainment, gaming, how to &style, vlog, sports, science & tech, आदि किसी में भी हो सकती है।
- फिर आप को अपना Social Media Platform चुनना है जिस पर आप Content डालेंगे। जैसे YouTube, Facebook, Instagram, आदि।
- इसके के बाद आपको अपना channel/I’D को इन platform पर बनाना है और उसे setup करना है।
- अब आप को अपनी Niche से related videos बनाने है और consistency के साथ रोज उस platform पर upload करने है।
- Videos बनाने के लिए आपको थोड़ी video editing आनी चाहिए।
- रोज videos upload केरने के साथ आपको इन् Social Media Platforms के targets complete करने होंगे जैसे YouTube का 1000 subscribers & 4000 watch time, सभी platforms के targets अलग हो सकते है।
- कुछ दिनों की महेनत के बाद आपको अपने टारगेट पूरा कर अपने channel/I’D को Monetize करना होगा जिस के बाद आप घर बैठे Earning कर पायगे।
Earning: Content Creator & Social media Influencer बन कर आप Initial Level पर 25,000 से 30,000 तक कमा सकते और आगे इस से कई ज्यादा (according to niche and their views).
Thumbnail Designing
अब तक आपने Content creation को समझ लिया होगा, जिससे अब आपको Thumbnail Designing को समझ ने में कोई परेशानी नहीं आएगी। आज के समय Thumbnail – Content Creators कि Growth में एक important भूमिका निभाता है।
Thumbnail यानी, जैसे हम लोग YouTube, Facebook जैसे platforms पर कोई भी वीडियो को देखते है और देख ने से पहले हमें कोई भी वीडियो Start करने से पहले उस पर जो शुरुवाती Image दिखती है, जिससे हम Intrect होकर, उस Image में कुछ speical देख, उस वीडियो पर click कर देते है उस image को ही Thumbnail कहते है।
आज के High competition में Content Creators दूसरों से आगे निकलने के लिए अपने Videos के Thumbnails को अपनी Audience के लिए बहुत Interactive/Attractive और special बनाते हैं। परन्तु आज के जो बड़े-बड़े Creators और थोड़े छोटे Level के Creators है उन को अपने Thumbnail बनाने के लिए टाइम नहीं रहता है l इसलिए वो Creators अपने Thumbnails को दूसरों से बनवाते है, दूसरों से हमारा मतलब है कि वो लोग जिन्हें photo edit और ये thumbnail design करने आते है। इन लोगों को Editors कहते है।
इसलिए ये Students के लिए एक अच्छी part-time job & work profession कि opportunity बन सकती है। Student ke liye work from home job ke रूप में ये एक अच्छा अवसर है। जिससे आप घर बैठ एक अच्छी इनकम बना सकते है।
अपनी अच्छी Income करने के लिए आपको कुछ जरूरी निर्देशको को जानना बेहद आवश्यक है। :-
- सबसे जरूरी है कि आपको आज के हिसाब से Image Edit/Thumbnail Design करना आना चाहिए। इसे आप regular practice से सिख सकते है। कुछ Top Thumbnail Editing Tools/Apps के उदाहरण इस प्रकार है। – Canva, PicsArt, Pixellab, Snapseed, Adobe Express, आदि।
- थोड़ी बहुत Thumbnail Design करना सिख जाने के बाद आपको छोटे level के creators से Contact करना है। Contact करने के लिए आप Youtube, Facebook आदि के Creators को E-mail कर सकते हो।
Earning: आप Creators से per thumbnail बनाने के 400 से 600 रुपए तक चार्ज कर सकते है। और अगर आप 4-5 से अपना contact बैठा लेते है तो आपकी monthly earning 35-40 हजार रुपएहो सकती है और दुगने चार्ज करने पर इस से कई ज्यादा।
Video Editing
Video Editing आज के समय कि बहुत प्रचलित होती हुई field है। Video Editing भी Thumbnail की ही तरह Creators कि growth में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। Creators अपने Videos को best way me अपनी audience के लिए deliver करना चाहते है। इसलिए वो अपनी वीडियो को special और best present करने के लिए अच्छे Video Editors को Hire करते है।
इसलिए Video Editing student ke liye work from home के रूप एक अच्छा और बेहतर विकल्प हो सकता है l Video Editing की earning Thumbnail designing se कुछ प्रतिशत ज्यादा होती है। इस में अगर आप थोड़े माहिर हो जाये तो आप अपने कूद के सोशल मीडिया Accounts को भी Grow कर सकते है।
Video editing के कुछ निम्न important निर्देशक:-
- सबसे important यही है कि आप को थोड़ी बहुत Video Editing आनी चाहिए। इसे आप कूद का कोई सोशल मीडिया अकाउंट बनाकर, कोई niche select कर, उस पर regular videos डाले जिससे आपकी practice हो पाए।
- Video Editing me आपको धीरज एवं ध्यान केंद्रित होना आवश्यक है।
- एक बार आप थोड़ी बहुत video editing सिख जाते है तो अब आप को छोटे मोटे creators से contact करना है और काम लेना है।
- आप Video editing laptop से या mobile से भी कर सकते है। मोबाइल फ़ोन से Edit करने के लिए कुछ Best Apps है जैसे – VN editor, Filmora, Inshot, Cupcut, Kinemaster, आदि। और लैपटॉप से Edit करने के लिए कुछ Best Software है जैसे – Adobe Premiere Pro, Final Cut Pro X, VSDC Free Video Editor, OpenShot, आदि।
Earning: Video Editing के शुरवाती दिनों में आप आसानी per वीडियो के 500 से 1000 रुपए तक मांग सकते है। इसके लिए आपको थोड़ी मेहनत कर अच्छे creators को ढूंढ़ना पड़ेगा। अगर आपको 2-4 भी अच्छे creators मिल जाते है जिन के 50,000 तक subscribers है, तो आप आसानी से मंथली 40,000 से 50,000 रुपए तक कमा सकते है।
Affiliate marketing
Affiliate marketing कूद में एक बहुत बड़ी Industry बनता जा रहा है। Affiliate Marketing Industry की value 2024-2025 तक अनुमानित तौर पर $21.1 Billion हो जाएगी।
आपको नहीं पता तो हम बता दे की Affiliate Marketing का मतलब जब हम किसी e-commerce business or company के products को प्रमोट करते है तो उस के sale होने पर वो business or company हमें उस product का कुछ percent commission देती है। इसे ही Affiliate marketing कहते है।
इस फील्ड में जो लोग सालो से है वो आज के समय में लाखो/करोड़ो में खेल रहे है। ये Students के लिए घर बैठे अस वर्क प्रोफेशन के रूप में बहुत अच्छा option है। Affiliate marketing से सम्बंधित कुछ inmportant निर्देशक:-
- Affiliate Marketing कोई भी कर सकता है। इसे करने के लिए आपको आपको कोई Affiliate Program चालाने वाली companies को join करना होगा। सालो से Amazon Associate/Affiliate Program Affiliate Marketing के लिए famous है। आप अमेज़न के साथ जा सकते है, और Affiliate Marketing में अपना कदम रख सकते है।
- Affiliate Marketing करने के आज के समय कई तरीके आगये है। लेकिन वो तरीके जो आज भी उत्तने ही सक्षम है जितने पहले थे। जैसे अपना कोई blog website बनाकर Affiliate marketing करना, mobile app के थ्रू, या जो सबसे आसान भी है और जो ज्यादातर लोग करते है अपना कोई social media channels (youtube, facebook, instagram, pinterest, आदि) बनाकर Affiliate marketing करना।
- सोशल मीडिया चैनल्स के through अगर आप Affiliate marketing करते है तो इस में सबसे जरुरी है की आपका कोई अच्छा-खासा growing channel होना चाहिए (जैसे- 10-15 हज़ार, 40,000 हज़ार subscriber के साथ), जिस के बाद आप उस पर सही से Affiliate marketing कर सकते है।
- दूसरा आप कोई ऐसा product/category चुने जिस की डिमांड है पर उसके बारे में बताने वाले लोग काम है, तो ऐसे में आप उस product पर SEO friendly original content बनाकर जल्दी grow हो सकते है।
Earning: Affiliate Marketing में beginner level पर आप monthly 100$ से 300$ तक कमा सकते हो, एक अच्छे growing सोशल मीडिया चैनल के साथ या blog website के साथ।
Website Designing & Development
Website Designing & Development सालो से चलती आ रही प्रचलित field रही है। Early 2000s में इसकी value $10–$20 billion थी और आज 2025 में इसकी value $50–$100 billion तक पहुंच चुकी है। इस फील्ड की Value बढ़ने से इस की demand और scope में भी भाड़ौती हो रही है।
Website Designing & Development को कोई भी कर सकता है। और Students के लिए तो ये बहुत ही अच्छा career option भी बन सकता है।
Website Designing & Development को आप By Coding सिख के भी कर सकते है और without coding के भी कर सकते है। मतलब आज के समय में ऐसे online platforms है जिन के द्वारा आप बिना कोई coding के बहुत अच्छी websits बना सकते है। उन Platforms से बनी Websits को CMS Websits कहते है, Content Management System। प्रसिद्द CMS website development platforms है जैसे:- WordPress, Joomla, WooCommerce, Drupal, HubSpot CMS, आदि।
CMS website कैसे बनाते है इस को सिख ने के लिए आप कोई paid कोर्स भी कर सकते हो या Freely ;Youtube पर भी सिख सकते हो।
आज कल हर कोई अपने छोटे मोठे Business को Online लेजाना चाहता है। जिस के लिए उस इंसान को एक website की ज़रूरत पड़ती है। और यही आपकी Entry होती है। आप उन लोगो की help करके उन की Websites बनाकर पैसे बना सकते हो। आप अपने आस पास, अपनी कॉलोनी में dentist, clinics, schools और छोटे मोटो businesses की website बनाकर घर बैठे इनकम generate कर सकते हो।
या ऑनलाइन फ्रीलांसिंग जैसे वेब्सीटेस पर अपना अकाउंट बना कर उससे कमाई कर सकते हो।
Earning: आप Beginner level पर 2000 से 5000 रुपए तक per website बनाने के charge कर सकते हो। जिससे अगर आप महीने में 3000 रुपए में 3 websites भी बना लेते है तो monthly आप 9000 रुपएतक कमालेंगे और इससे ज्यादा charge करने पर कई ज्यादा। (depend on your hardwork & and patience)
Content Writing
आज के समय में Content Writing – Content Creation की तरह बहुत popular हो रहा है। आज के समय में Content writing बहुत अच्छा option है students के लिए as Job & Work profession के रूप में। Content writing का मतलब है, जैसा की हमने आपको बताया Content creation में आप अपने कंटेंट को Video Form में present & express करते हो वैसे की Content writing में आप अपने content को Written Form में और लिख करके present/express करते हो। इसे ही Content writing कहते है।
Content writing को आप खुद के लिए भी कर सकते हो और दूसरे के लिए भी। कूद के लिए जैसे – अपने videos के लिए discription लिखना या अपनी blog website के लिए niche according regular content write करके upload करना। और इसे ही आप same दुसरे creators & bloggers के लिए करते है तो ये आपके लिए job & work profession बन जाता है।
Content writing का ज्यादा महत्व Blogging Industry में देखा गया है। तो इस आधार पर ही हम आपको बताएँगे की इसे कैसे करना है। Content writing को सिखने के लिए आप youtube videos का भी सहारा ले सकते है और हमारे द्वारा नीचे बयाये निर्देशको का भी पालन कर सकते है।
- इसे करने के लिए आपके पास मोबाइल फ़ोन या लैपटॉप हो चाहिए।
- सबसे पहले आपके पास एक Niche आधारित Topic होना चाहिए, जिस पर आप content लिखेंगे।
- फिर आपको उस Topic का अर्थ/आधार समझना है। example:- (Topic-New मोबाइल फ़ोन लांच)
- अब आपको उस Topic से related उस की Headings और Subheadings को तैयार करना है। example:- Headings स्मार्ट फ़ोन price, स्मार्ट फ़ोन specification, स्मार्ट फ़ोन launch date, स्मार्ट फ़ोन Antutu score, स्मार्ट फ़ोन processor, आदि।
- अब आपको इन Headings के बारे में research कर, User के Intent को ध्यान में रखकर, 600 से 1000-2000 words का अपना original content लिखना है।
इस प्रकार से हमने आपको Short form में content ready करना बताया।
एक बार थोड़ा बहुत Content writing सिख जाने के बाद आप कूद के लिए भी blog content लिख सकते है या दुसरे creators/bloggers से contact कर उन के लिए भी content लिख कर घर बैठे income कर सकते है। contact करने के लिए आप उनकी websits पर massage कर सकते है नहीं तो e-mail कर सकते है।
Earning: आप Beginner level पर content के 200 से 300 रुपए charge कर सकते हो और बाद में 500 से हज़ार 1000 रुपए। अगर आप रोज एक कंटेंट 300 रुपए में भी लिखते है तो आप मंथली 9000 रुपए कमा लेंगे। और अगर आप 2-3 blog websites के लिए content लिखना चालू करदेते है तो आप आसानी से 30 से 35 हज़ार रुपए monthly कमा सकते है। (depend on your capacity & charges)
Blog Website
अब तक आपने इस शब्द “Blog Website” को हमारे अभी तक बताये job & work profession ideas में बहुत बार सुन लिया होगा। तो आइये जनते है विस्तार से की आखिर Blog website क्या है और ये कैसे students के लिए एक अच्छा job & work profession का option बन सकता है।
Websites कई प्रकार की होती है उन में से एक Blog website होती है जिन पर किसी Decided Niche के according topics पर जानकारी देते हुए, written form में content upload करा जाता है। और कुछ कुछ Blog website ऐसी होती है जिन पर कई सारी niche/category पर written form में content डाला जाता है, जैसे की News websites। इन्हे ही Blog website कहते है।
इंटरनेट पर ज्यादातर Blog website है, जिनमे से ज्यादातर regular content अपलोड करती है। और online बहुत अच्छे पैसे बनाती है। ये कई तरीके से पैसे कमाती, लेकिन जो प्रसिद्ध तरीका है वो ये है की अपनी website को Google AdSense के through monitize करना और अपनी website पर Adds चला कर उनसे पैसे कमाना।
अगर आप एक Student है तो आप भी घर बैठे Blog website बनाकर अपनी इनकम कर सकते है।
इससे संबंधित कुछ निर्देशक:-
- सबसे जरुरी है आपके पास एक website होना। आज के समाये में without coding के भी website बनाना बहुत आसान है, वेबसाइट बनाने के लिए आप youtube videos का सहारा ले सकते है।
- दूसरा सबसे जरुरी है आपके पास एक Donain Name होना। Domain यानि अपनी website का नाम।
- तीसरा सबसे जरुरी है अपनी वेबसाइट को इंटरनेट पर Host/Live करना। जिसे करने के लिए आप कई Hosting provide करने वाली companies जैसे- (Hostinger, Bluehost, Godaddy, A2 hosting, Dream hosting, आदि) के hosting plans को register & buy कर अपनी website को Host कर सकते है। (आप without hosting के भी अपनी website को blogger.com जैसी website/platform पर भी host कर सकते है। बस आपको एक domain buy करना होगा।)
- आपको Domain name अपनी niche/category के आधार पर होना चाहिए, जिससे आपको SEO में भी help मिल पाए।
- हो सके तो आपको अपनी niche/category अपने interest के according चुन्नी है, जिस पर आप regular written form में content डालने वाले है।
- अब आपको अपना basic purpose या काम करलेने के बाद आपको regular content अपनी website पर डालना है। (content डालने के लिए आपको content writing आना necessary है, जिसके बारे में हमने आपको saparately/अलग से content writing वाले idea में बता दिया है।)
- आपको अपनी website पर regular content डालते रहना और after 6 महीने बाद अपनी website को गूगल AdSense के through Monitize कर लेना है। जिसके बाद आपकी earning start हो जाएगी।
Earning: Blog website की earning उसकी niche/category पर निर्भर होती है। फिर भी google adsense से monitize होने के बाद हर blog अपने beginner level पर 25 से 30,000 रुपए तक कमा सकता है और regular, consistancy & hard work के साथ कुछ समय बाद 100000 से 150000 रुपए और इससे कई ज्यादा कमा सकते है।
Graphic & Logo Designing
आपने Job & Work profession को तलाश करते समय और किसी का नाम सुना हो या न सुना हो लेकिन Graphic & Logo Designing का नाम जरूर सुना होगा। हमेशा से Graphic & Logo Designing partime job के लिए प्रसिद्धा रहा है। अगर आप एक student है तो इसे partime करके अपना खर्चा निकाल सकते है और अपने parents की हेल्प कर सकते है।
आपको बता दे Graphic & Logo Designing का मतलब है जब आपसे कोई व्यक्ति अपनी requirement के according अपने कोई Business, Brand, Company, School, Collage, Institute, आदि की पहचान के लिए कोई चित्र/चिन्न बनवाता है या कोई Advertisment/Marketing के लिए Holdings/Billboards ready करवाता है और फिर आप इसे अपनी Creativity & उसकी requirement/need के according उसके लिए वो चीज बनाते हो तो इस काम को ही Graphic & Logo Designing कहते है।
इसे सिखने के लिए आप market में paid cources buy करके सिख सकते है या freely youtube videos से सिख भी सकते है। Graphic & Logo Designing सिखने हेतु प्रसिद्धि Tools:- Canva, Adobe Express, LogoMakr, GIMP, Pixlr, DesignEvo, Figma, आदि।
Graphic & Logo Designing करने के लिए और इसे सिखने के लिए आपके पास Laptop होना जरुरी है।
एक जरुरी बात, आज के समाये के अनुसार आपकी AI पर भी कमांड होनी चाहिए, मतलब आपको AI को use करके Graphic & Logo Designing करना आना चाहिए।
Earning: Graphic & Logo Designing अक्सर partime job & work profession की तरह देखा गया है। इसलिए इसको आप अच्छे से सिखके as partime employee के रूप में 20 से 30,000 रुपएmonthly कमा सकते है।
Freelancing
Freelancing यानि वो काम जो आपको आता है जिसमें आप Expert है, जिसे आप बिना कोई employee बने करते हो और लोगो से direct contact कर उस काम को करके पैसे कमाते हो उसे ही Freelancing कहते है। Freelancing में आपका कोई भी Boss नहीं होता जिसके under में आप काम करते है। इसमें आप Freely अपने काम को लोगो के लिए करके उनसे Earning करते हो।
अब तक हमने आपको जो भी Job & Work Profession Ideas बताये जैसे (website design & development, content writing, thumbnail designing, video editing, Graphic & Logo Designing, आदि।) इनमे से ज्यादातर Freelancing के ही Part है और आगे जितने भी Ideas बताये जायेंगे उनमे में भी ज्यादातर वे Freelancing केहि Part होंगे।
अब तक जितने भी Ideas जो Freelancing में आते है उनके बारे में हमने आपको विस्तार से बताया है और जितने भी बाकि रह गए है उन्हें जानने के लिए Article को विस्तार व पूरा पढियेगा।
आज के समय में Freelancing करने के लिए कई सरे online platforms उपलभ्द है जैसे ( Fiverr, Upwork, Freelancer, PeoplePerHour, SimplyHired, आदि।) जीन पर आप अपनी profile setup कर और जिस काम में आपकी experties है, जो आपको आता है उसके बारे में बता कर काम कर सकते है। इन platforms पर जैसे जैसे लोग आपको पहचानने लगेंगे, आपकी Ranking बढ़ने लगेगी वैसे वैसे आपके पास काम आने लग जायेगा। और आप Freelancing Industry में अपनी Journey start कर पायेंगे।
Without इन platforms के भी आप अपने आस पास market में भी offline काम ढूंढ सकते है।
Earning: जैसे की Freelancing कई प्रकार की होती है इसलिए इन् की Earning depend on work होती है। फिर भी As Student आप Freelancing में आने वाले किसी भी work profession को सिखके monthly 20 से 30 हज़ार रुपए कमा सकते है।
Data Entry Work
Data Entry Work 1980s-90s से ही बहुत फेमस रहा है। क्योंकी जैसे जैसे Businesses & Companies ने computers को Use करना चालू करा है वैसे वैसे उनके काम में तीजी आई और उन का Data Digitally Store करा जाने लगा। परन्तु ये Data एक raw form में ही stroe रहता। And इसलिए उन businesses और companies ने ऐसे लोगो को Hire करना चालू करा जो उन के large amount mixed & raw form data को proper arrange कर सके।
और यही काम आज की businesses & companies भी करती है, जिसमे वो ऐसे लोगो को Hire करती है या अच्छी Agencies को ये काम handover कर देती है जो ये data entry का work perfectly करते हो।
Basically इस काम में इन Businesses, Companies, Institute, Collage, Schools, आदि के Data को एक dearrange/raw form में से correct & arranged form में लाया जाता है। सामान्य तौर पर यही Data entry work होता है।
- इस काम को आप भी कर सकते है as partime या fulltime। आज के समय में लोग इसे partime & job के रूप में ही देखते है। आप इसे कैसे भी देखे partime या fulltime, इसमें earning का potential अच्छा होता है।
- एक माईने में Data entry का work आपकी career में help करता है। क्युकी आप कोई भी Job करते है उसमें आप को थोड़ा data से तो खेलना ही होता है। जिससे अगर आप इस काम को Already करे हुए होते है तो ये आप के लिए मददगार शाबित होता है।
- Data Entry सिखने के लिए आप freely youtube videos का सहारा ले सकते है या इन coachings को join कर या market में paid cources को buy करके भी सिख सकते है। इसे करने के लिए आपके पास laptop या computer होना आवश्यक है।
एक बार आप Data entry work सिख जाते है तो आपको Ghar Baithe Job लेने के लिए google पर searche करना है “data entry job” और आपकी screen पर कई सारी data entry की jobs provide करने वाली websites आजायेगी जैसे (Indeed, Naukri.com, Job hai.com, आदि।), जिनकी सहायता से आप इसे कर पाएंगे।
आप Offline भी तलाश कर सकते है जैसे schools, intitutes, collages आदि में। और अपनी Student life में अपनी earning की journey start कर सकते है। इस काम को करने हेतु आप Freelancing जैसी website जैसे ( Fiverr, Upwork, Freelancer, PeoplePerHour, SimplyHired, आदि।) की सहायता से भी कर सकते हो।
Earning: इस काम को करके आप beginner level पर easily 10 से 15 हज़ार रुपए मंथली तक कमा सकते हो और थोड़ा experienced होने के बाद 20 से 30,000 रुपए monthly earn कर सकते हो।
Consulting Services
“Consulting Services” ये आपके लिए एक नया शब्द और एक नई working field हो सकती है। ये जनने के बावजूद भी हमने इसको list में रखा क्युकी इस फील्ड का future scope बहुत अच्छा होने वाला है।
आपको बता दे Consulting Services यानि जैसे आपके पास कोई व्यक्ति आता है जोकि कोई Businessmen है and वो आप से अपने कोई business या किससे भी संबंधित कोई problem/query बताता है एंड आप उसकी वो problem या query का answer/solution provide करदेते हो तो वो उसके बदले आपको कुछ money pay करदेता है जिससे आपकी earning हो जाती है।
यही ही Consulting Services होती है जिसमें आप एक Consultant बन कर अपनी Consulting Services provide करते हो और उस से earn करते हो।
Consultants एक Experts होते है जो Expert aAvice & Solution देते है जो की ज्यादातर Businesses के लिए work करते है। जिसमे ये Businesses की Problem & Query को solve कर उन्हें solution provide कराते है, जिनमे कई सारी strategies,plans को कैसे integrate करना है और कैसे implement करना है, वो बताते है।
Consultant के कई प्रकार होते है जैसे:- Management and Strategy Consultants, IT and Technology Consultants, Financial Consultants, Marketing and Sales Consultants, Legal and Compliance Consultants, Healthcare and Medical Consultants, Education Consultants, आदि। ऐसे और भी कई प्रकार के होते है जिनमे आप इन्हे समझ कर, अपने interest अनुसार पसंद कर इन्हे career opportunity के तौर पर भी ले सकते है। इन्हे सिखने के लिए आप इनके proper degree cources भी कर सकते है।
इसे सिख जाने के बाद आपनी खुदकी Consulting Agency भी start कर सकते है या कई consulting companies & agencies है जैसे (Accenture, Boston Consulting Grou, Bain & Company, McKinsey, आदि।) जीन में आप as employee भी काम कर सकते है।
Earning: एक Consultant की earning उसके consultant type पर निर्भर करती है। फिर भी अगर आप as employee के तौर पर इन consulting companies में जाते हो तो ये companies आपको 6 से 10 LPA offer करती है और Internship में 15,000 से 40,000 रुपए के बिच offer करती है।
Teaching & Tuition
Teaching & Tuition – offline industry में partime job & work profession के लिए बहुत famous रहा है। आप भी अपनी student life में या बचपन में किसी से tuition जरूर पड़ी होगी। जो इंसान आपको अपना कुछ समय नीकल कर पढ़ता होगा, तो उसकी वो Teaching & Tuitioning as partime work में consider करी जाती है।
अगर आप भी School Student है या collage student है तो Teaching & Tuitioning से आप भी घर बैठे partime offline या online अपनी कमाई कर सकते है।
अगर आप एक School Student है जो 10th में पड़ते है तो आप आसानी से 3rd से 8th class के बच्चो को पढ़ा सकते है। और या 11,12th के Student हो तो आप easily 8th to 10th के students को पढ़ा सकते है।(depend on your subject)
अगर आप सभी Subjects में माहिर नहीं है तो भी आप किसी एक subject में expert होने पर single subject भी बच्चो को पढ़ा सकते है।
आज के इस Digital Era में आप online भी Teaching & Tuition पढ़ा सकते है। ऐसे कई सरे Online Platforms है जीन को Join करके आप बच्चो को पढ़ा सकते है जैसे (TutorMe, Wyzant, Superprof, Preply, आदि।) ये कुछ ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स है जिन पर आप online tutoring कर सकते है।
कुछ नामी Platforms भी है जिनको आप Join कर अपने subject vise expertise बता कर teaching कर सकते है जैसे (Vedantu, BYJU’S, UrbanPro, GoStudent, Toppr, आदि।) और अपनी Earning कर सकते है।
Earning: Teaching & Tuition में आपकी earning आपके charges and number of students पर निर्भर होती है। आज के हिसाब से per student के आप 1000 तो 1500 रुपए charge कर सकते है। और अगर आपके पास दस/10 बच्चे हो जाते है तो आप मंथली 10,000 रुपए कमा सकते है। और इन online platforms पर entry level पर आप 15 से 20,000 रुपए तक कमा सकते है और experienced होने पर इससे ज्यादा।
HR Recruiter
आपने HR Recruiter का नाम सुना हो या न सुना हो, हमने इसे लिस्ट में इसलिए रखा है क्युकी इस काम को आप as job office में जाकर भी कर सकते हो और घर बैठे भी (depend on company)
HR Recruiter वो होता है जो कंपनी के लिए Candidates को recruite करता है, उन्हे लता है। मतलब जैसे आप HR Recruiter का काम करते है तो आपका काम ये होगा की कंपनी की requirement को समझना, फिर उसके अनुसार job description बनाना, and candidates को search कर, उन candidates से बात करके, और उनकी हां होने पर उन्हें कंपनी में लाना, उन्हें recurite करना। यह HR Recruiter होता है और ये उसका काम होता है।
किसी किसी कंपनी में Already candidates की list provide कराइ जाती है और आपको उन candidates को कंपनी में recurite करना रहता है/ लाना होता है और उन्हें सब चीजे समझा कर Interview के लिए तैयार करना होता है। इसमें आपके communication skills अच्छे होना आवश्यक होता है।
किसी किसी कंपनी में आप इस काम को घर बैठे भी कर सकते है और फुलटाइम जॉब के रूप में भी कर सकते है।
इस काम को करने और जॉब पाने के लिए आपको Google पर “HR Recruiter job” सर्च करना है जिसके बाद आपके सामने कई सारी job provide करने वाली websites आ जाएँगी जैसे (Indeed, Naukri.com, Job hai.com, आदि।) इन के द्वारा आप HR Recruiter की जॉब को कर सकते है।
Earning: Entry level पर HR Recruiter की salary 15 से 25,000 रुपए मंथली हो सकती है (in small companies)। और थोड़ी large companies में मंथली 20 से 35,000।
Refer & Earn
आपने इसके बारे में जरूर सुना होगा। क्युकी ये सबसे Simple & Easiest तरीको में से एक रास्ता है घर बैठे पैसे कमाने का। Refer & earn कई प्रकार से होता है जैसे कोई App को Refer करके उसके through पैसे कामना, या कोई website के subscription को refer करके, उसके buy होने पर, उसके Reward के रूप में आपको Earning होना, आदि।
किसी किसी App को या other चीज Refer करने पर आपकी Life Time Earning भी होती है। जैसे आप किसी को कोई App या other चीज Refer करते है और वो इंसान उसे Accept कर लेता ह तो उसके through तो आपकी earning होती ही है इसके साथ अगर वही इंसान उसी चीज को आगे refer करता है (जो की आपके App से या other चीज से लिंक हुई होती है) तो उसके Refer करने पर आपकी भी Earning हो जाती है।
आइये अब जानलेते है उन Apps के बारे जिनसे आप Refer & earn कर सकते है।
Payment & Wallet Apps
Google Pay, PhonePe, Paytm, Amazon Pay, आदि। ये कुछ Trustable Apps है जिनको आप Refer करके cashback के रूप में earning कर सकते है।
Investment & Finance Apps
Groww, Zerodha, Upstox, CRED, आदि। ये कुछ Apps है जिनको आप refer करके per referal पर 300-500-1000 रुपए Earn कर सकते है।
Gaming & Fantasy Apps
Dream11, MPL (Mobile Premier League), WinZO, आदि। ये कुछ Apps है जिनसे आप refer & earn कर सकते है।
Note- इन Apps को हम बिलकुल भी प्रमोट नहीं करते है लेकिन सिर्फ जानकारी के आधार पर इन्हे बता रहे है।
ऐसे ही अलग-अलग category के apps को refer कर के आप घर बैठे earning कर सकते है।
Earning: Refer & earn करके आप per day 200-500-1000 रुपए तक कमा सकते है जिसके अनुसार आप मंथली 10 से 15,000 कमा सकते है।
Online Survey & Tasks
Online Survey & Tasks एक बेस्ट वे है घर बैठे earning करने का। आपको नहीं पता तो हम बता दे की Online survey & tasks-ऑनलाइन कोई भी काम/WORK होता है जिसको करके आप बदले में Rewards Earn कर सकते है। ये Rewards Money, Discount coupon, Gift card, Lucky voucher, या कोई भी चीज हो सकती है। ये इन Survey & Tasks को कराने वाली companies या apps पर निर्भर होता है।
कुछ popular Online survey & tasks करने वाली अप्प्स:-
- Google Opinion Rewards,
- Toluna Influencers,
- Swagbucks,
- Opinion World,
- Timebucks,
- Survey Junkie, आदि।
ये कुछ Apps है जिनके Online Survey & Tasks को करके आप Earning & Rewards जीत सकते है।
नोट: हमारे द्वारा बताई Apps सिर्फ जानकारी के तौर पर है। हम इनमे से किसी App को भी प्रमोट नहीं कर रहे है। इन्हे इस्तेमाल करने हेतु आप सोच समझ करे और पूरी जानकारी के साथ, अपने risk पर करे।
Earning: Online Survey & Tasks करके आप Earning भी कर सकते है और Rewards भी जीत सकते है। फिर भी इन्हे करके आप अनुमानित तौर पर 5 से 8000 रुपए तक कमा सकते है।
Conclusion
हमारे द्वारा बताये जाने वाले तरीके सिर्फ जानकारी देने के माध्यम से है। कोई भी ऐसा काम जो गलत है उसे हम प्रमोट नहीं करते है। अगर आपको कोई भी परेशानी या आर्टिकल से संबंधित कोई प्रश्न हो तो निचे कमेंट बॉक्स में बेजिझक कमेंट कर सकते है। धन्यवाद
FAQs
Which Job is Best for Students from home?
कई सारे Jobs & Work Professions के उद्धरण इस प्रकार है:- Data Entry Work, HR Recruiter, Content Writing, Video Editing, Graphic & Logo Designing, आदि।
Ghar Baithe Job कैसे मिलेगी?
आपको Google पर सर्च करना है “घर बैठे जॉब/ghar baithe job”, जिसके बाद आपके सामने कई सारी घर बैठे Jobs provide करने वाली websites आजाएंगी। जैसे:- Job Hai.com, Indeed, Naukri.com, Quikr.com, आदि।
Ghar Baithe Job करके कितने पैसे कमा सकते हैं?
इसका कोई सटीक उत्तर नहीं है क्युकी ये अलग-अलग Jobs पर निर्भर होता है। फिर भी अनुमानित तौर पर आप घर बैठे जॉब करके 15,000-20,000-35,000 या 50,000 तक भी कमा सकते है।